पाकिस्तान में विस्फोट 5 मरे 45 घायल
मिंगोरा, (एजेंसी)... पाकिस्तान के मिंगोरा में सुरक्षा बलों के एक दल पर किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में दो महिलाओं समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। अचानक हुए इस विस्फोट में 45 अन्य घायल हो गए हैं।
स्थानीय चैनल जियो टीवी के अनुसार यह विस्फोट मिंगोरा में एक बस अड्डे पर किया गया। इस भयानक विस्फोट में कम से कम आठ वाहन और आस-पास की 50 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। खबर है कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। घटना के बाद इलाके में अघोषित कर्फ्यू लगा कर दिया गया है और राहत कार्य शुर कर दिए गए है|
घायलों को सैदु शरीफ जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां चिकित्साकर्मियों ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है| मृतकों की संख्या बढने की आशंका है| जियो टीवी के अनुसार कुछ दिन पहले यहां एक आत्मघाती हमलावर के प्रवेश की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए थे|
0 Comment: