-
नीतू नखरेवाली
्रियदर्शन की ‘गरम मसाला’ के जरिये हिंदी फिल्मों में आयी बिहारी बाला नीतू चंद्रा अपने काम से ज्यादा कामुक तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहीं। अश्लीलता को बोल्डनेस का पर्याय समझ बैठी नयी हीरोइनों में से एक नीतू चंद्रा भी हैं। उन्होंने कामयाबी और प्रसिद्धि का शार्टकट अपना लिया है। शायद उनके सामने मल्लिका शेरावत का आदर्श रहा हो। छोटे शहरों (पटना को छोटा शहर ही कहा जाता है) से आयी लड़कियों में नये किस्म की आक्रामकता दिखाई दे रही है। काम और नाम पाने के लिए वे अपनी सेक्सुअलिटी का इस्तेमाल करने से नहीं चूकतीं। यह किसी प्रकार का भ्रष्ट आचरण नहीं है। आज की लड़कियां शर्म और नैतिकता की चादर ओढ़े रह कर मौके नहीं गंवाना चाहतीं। कई बार जल्दबाजी में वे गलत कदम उठाती हैं और फिसल भी जाती हैं, लेकिन जोखिम तो इन दिनों सड़क क्रॉस करने में भी रहता है। नीतू चंद्रा में बोल्डनेस है। उन्हें मालूम है कि उन्हें क्या चाहिए? और इस चाहत के लिए वे अपने रास्ते खोज रही हैं। कभी तस्वीरें, कभी हरकतों और कभी बयानों से चर्चा में बनी रहती हैं। चूंकि बिहार की इकलौती अभिनेत्री हैं, इसलिए वहां के मशहूर नेता, अभिनेता, अधिकारी और दूसरे प्रभावशाली लोग उन्हें भरपूर सहयोग और सम्मान देते हैं। सुशील कुमार मोदी को भी उनके साथ साइकिल चलाने में दिक्कत महसूस नहीं होती। नीतू चंद्रा की नासमझी या बचपना ही कहेंगे न? अपनी नयी फिल्म ‘अपार्टमेंट’ में उन्होंने एक स्नान दृश्य किया है और अपनी तुलना स्मिता पाटिल से करने बैठ गयीं। उनका मानना है कि ये दृश्य किसी भी प्रकार ‘चक्र’ के दृश्य से कम नहीं है। सिर्फ नहाने भर से कोई अभिनेत्री स्मिता पाटिल हो सकती है तो सभी अभिनेत्रियों को ऐसा स्नान कर लेना चाहिए। वैसे गौर करें तो स्मिता पाटिल खुले में नहा रही थीं, जबकि नीतू चंद्रा बाथरूम में हैं। फिर भी… इस बिहारी बाला के नखरे भी बढ़ रहे हैं। सुना है कि नीतू इन दिनों सीधे मुंह लोगों से बात नहीं करतीं। हर छोटी-मोटी पार्टी में मौजूद नीतू चंद्रा की कोशिश रहती है कि कम से कम अपने पहनावे से अगले दिन उनकी तस्वीरें अखबारों में छप जाएं। आजकल चर्चित होने का यही पेज थ्री तरीका है। और भी बातें हैं, कुछ आप भी सोचते होंगे/होंगी?
-
क्या बात है
जी लीजिये.. मर जाइए.. आ जाइए.. ना आइये
फुरसत किसे ..है आजकल.. पूछे जरा क्या बात है?
यूँ टपकी है.. फिर से मेरे.. कमरे की वो.. छत रात भर...
जैसे कोई ..रोता रहा.. कह ना सका ..क्या बात है.
...
वाकिफ हूँ मैं.. दीवारों की.. आदत से यूँ अच्छी तरह
मैंने कहा ..कुछ भी नहीं.. सुनता रहा क्या बात है.
नासेह बड़ी.. मुश्किल में है.. क्या तो कहे.. क्या ना कहे
खुद ही कही.. हमने ग़ज़ल.. खुद ही कहा.. क्या बात है!!
-
होम और कार LOAN पर छूट देगा PNB
नई दिल्ली, (संवाददाता)... भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों में बढ़ोत्तरी करने के बाद एक ओर जहां निजी और सरकारी बैंकों में लोन ब्याज दर बढाने की होड सी शुरू हो गई है, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने होम और वाहन लोन में छूट देने की घोषणा की है।
बैंक ने बुधवार को बताया कि 50 लाख रूपए तक का आवासीय LOAN 8.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर उपलब्ध होगा। वर्तमान में 30 लाख रूपए तक के आवास LOAN पर सबसे कम 9.25 प्रतिशत ब्याज वसूला जा रहा है और इसमें कर्ज की वापसी अवधि 5 साल है जबकि 30 लाख रूपए से अधिक के कर्ज पर इसी अवधि के लिए 10% ब्याज वसूला जा रहा है। यह छूट फेस्टिवल बोनांजा ऑफर 2010 के अंतर्गत इस वर्ष 20 अगस्त से 31 दिसंबर तक दी जाएगी। बैंक ने कहा, इस प्रस्ताव के तहत लिए जाने वाले HOME LOAN पर अन्य शुल्क और कागजात तैयार करने का शुल्क नहीं लिया जाएगा। BANK ने इस मौके पर CAR LOAN की ब्याज दर में भी 0.50% की कटौती की है। महंगाई पर काबू पाने के उद्देश्य से पिछले दिनों RBI ने अपनी आधार ब्याज दरों रेपो दर, रिवर्स रेपो दर और नकद सुरक्षित अनुपात में वृद्धी की थी। उसी समय RBI के गवर्नर डी.सुब्बाराव ने कहा था कि इस वृद्धि से बैंकों की ऋण ब्याज दरों में वृद्धि नहीं होगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)
your widget
National | Delhi |
---|---|
States | Business |
---|---|
Cricket | Sports |
---|---|
International | Entertainment |
---|---|