नहीं तो कीड़े वाला खाना खाते पीएम!
लखनऊ. कानपुर दौरे के दरमियान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को परोसे जाने वाले भोजन में मिलावट होने की खबर से अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री कानपुर में थे लेकिन उनको परोसे जाने वाले भोजन के नमूने को जब लखनऊ में जांच के लिए भेजा गया तो यहां पर खाने में कीड़े और फंगस पाया गया। समय रहते अगर खाने की चेकिंग न की गई होती तो हो सकता था प्रधानमंत्री को यही खाना खाना पड़ता।
लखनऊ में हुए खाने के नमूने की जांच में पाया गया कि पीएम को परोसे जाने वाले खरबूज के बीच में फंगस और कीड़े थे। इसके साथ ही जो मूंग की दाल प्रधानमंत्री को दी जानी थी उसमें भी खतरनाक मिलावटी रंग का इस्तेमाल किया गया था। पीएम के खाने का पूरा इंतजाम आईआईटी कानपुर ने किया था।
संबंधित अधिकारियों ने लखनऊ से आयी रिपोर्ट को गुप्त रखा और पीएम के खाने के मेन्यू से दोनों खाद्य पदार्थों को हटा दिया। लेकिन लखनऊ से यह रिपोर्ट लीक होने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। भोजन में मिलावट का पता लगने के बाद कानपुर जिलाधिकारी और सीएमओ से जवाब-तलब किया गया है।
उधर एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीएम के भोजन की कच्ची सामग्री में से दाल, चावल, चीनी, सब्जी मसाला, नमक, काजू, मिनिरल वाटर, टोमैटो पेस्ट, आयल, खरबूजे आदि के सैंपल जांच के लिए लखनऊ लैब भेजे गए थे। लैब में जांच के दौरान खाद्य सामग्री के दो सैंपल फेल हो गए।
विश्लेषकों ने जांच में मूंग की दाल के सैंपल में रंग और खरबूजे के बीजों में फंगल फैट्रामिनेशन, माइसीलीयम व इसेक्ट डैमेज जैसी गड़बड़ी को पकड़ा। सिंह के मुताबिक लखनऊ लैब से जैसे ही सैंपलों को रिपोर्ट आई एसपीजी के अधिकारियों को फौरन इसकी जानकारी देने के साथ ही पीएम के भोजन मेन्यू से दोनों खाद्य पदार्थों को हटवा दिया गया। एडीएम सिटी ने बतायाकि पीएम के भोजन की खाद्य सामग्री स्थानीय बाजार से आईआईटी ने खरीदी थी।
इसलिए आईआईटी के साथ इस बात की जांच की जा रही है कि खाद्य सामग्री कहां से खरीदी गयी थी। मामाल के दोषी लोगों के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिस संबंध में जब आईआईटी के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी तो कोई अपना फोन नहीं उठा रहा है।
क्या था पूरा मामला
गौरतलब है कि शनिवार 3 जुलाई को प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह शहर आए थे। शहर प्रवास के दौरान उनकी की सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन के अलावा तीन दिन पहले से दिल्ली से आयी एसपीजी टीम के हाथ में थी।
सामारोह के दौरान पीएम के भोजन की व्यवस्था आईआईटी में की गयी थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसपीजी के अधिकारियों ने पीएम को परोसे जाने वाले भोजन की कच्ची सामग्री के सैंपल लखनऊ स्थित राजकीय जन विश्लेषण प्रोगशाला को शुक्रवार की शाम भेजे गए थे। नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में इन सैंपलों को पैक किया गया था।
0 Comment: