बिल्कुल सही कहा... कॉमनवेल्थ खेल भारत की नाक जरूर कटाएंगे... हर दिन सामने आ रहे घोटालों से तो लगता है कि इन खलों की तैयारियों से जुड़े लोगों का असल मकसद खेल कराना नहीं बल्कि अपनी जेंबें भरना है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने तो बेशर्मी की सारी हदें ही पार कर दी हैं... वो कभी सरकारी अफसरों को एक महीने के अतिरिक्त वेतन का लालच देती हैं तो कभी अपने मंत्रियों की जबान पर ताला लटकाती हैं तो कभी मीडिया पर आरोप लगाती हैं कि वो उन्हें जेल भेजना चाहता है... अरे शीला दिक्षित को जनता की गाढ़ी कमाई से चुकाए गए टैक्स के पैसे को बर्बाद करने से पहले ये सोचना चाहिए कि जो पैसा देश के विकास में लगाया जाना चाहिए था वो गिने चुने लोगों की आवभगत और मौजमस्ती के नाम पर बर्बाद किया जा रहा है...अरे मुख्यमंत्री बनने का मतलब ये नहीं होता है कि आपको सरकारी धन का मनमाना दुरुप्योग का अधिकार मिल गया....
बिल्कुल सही कहा... कॉमनवेल्थ खेल भारत की नाक जरूर कटाएंगे... हर दिन सामने आ रहे घोटालों से तो लगता है कि इन खलों की तैयारियों से जुड़े लोगों का असल मकसद खेल कराना नहीं बल्कि अपनी जेंबें भरना है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने तो बेशर्मी की सारी हदें ही पार कर दी हैं... वो कभी सरकारी अफसरों को एक महीने के अतिरिक्त वेतन का लालच देती हैं तो कभी अपने मंत्रियों की जबान पर ताला लटकाती हैं तो कभी मीडिया पर आरोप लगाती हैं कि वो उन्हें जेल भेजना चाहता है... अरे शीला दिक्षित को जनता की गाढ़ी कमाई से चुकाए गए टैक्स के पैसे को बर्बाद करने से पहले ये सोचना चाहिए कि जो पैसा देश के विकास में लगाया जाना चाहिए था वो गिने चुने लोगों की आवभगत और मौजमस्ती के नाम पर बर्बाद किया जा रहा है...अरे मुख्यमंत्री बनने का मतलब ये नहीं होता है कि आपको सरकारी धन का मनमाना दुरुप्योग का अधिकार मिल गया....