डिंपी गांगुली ने शिकायत की तो होगी कार्रवाई: तीरथ
नई दिल्ली, (संवाददाता)... मॉडल डिंपी गांगुली द्वारा पति राहुल महाजन पर घरेलू हिंसा का अरोप लगाए जाने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने शुक्रवार को कहा कि यदि उनके पास यह शिकायत आती है तो वह मामले की जांच के लिए एक समिति गठित करेंगी।
डिंपी और राहुल का विवाह चार महीने पहले हुआ था। तीरथ ने यहां पत्रकारों से कहा, ""यदि डिंपी हमारे पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराती हैं तो मैं राष्ट्रीय महिला आयोग से मामले की जांच के लिए कहूंगी। घरेलू हिंसा किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है।"" डिंपी ने इस साल मार्च में इमेजिन टीवी के रियलिटी शो "राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे" में भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल से विवाह किया था। कोलकाता की 22 वर्षीय मॉडल डिंपी ने एक टीवी चैनल को बताया, ""राहुल ने गुरूवार सुबह मेरे मोबाइल पर आए एक संदेश के विषय में जानने के लिए मुझे जगाया और मुझे पीटा। जब मैंने उनसे सोने के लिए कहा तो वे नाराज हो गए और मुझे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मुझे पीटा और बालों को पक़डकर घसीटा।"" राहुल पर घरेलू हिंसा के आरोप दूसरी बार लगे हैं। इससे पहले उनकी पहली पत्नी श्वेता सिंह ने उन पर शारीरिक प्रत़ाडना का आरोप लगाया था। श्वेता और राहुल 2008 में अलग हो गए थे।
0 Comment: