पुंछ में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी मार गिराया
जम्मू, (संवाददाता)... पुंछ जिले में सेना और आतंकियों के बीच तीन दिन से चल रही मुठभेढ़ में लश्कर का एक आंतकी मारा गया है और बाकी बचे तीन आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना का अभियान आज तीसरे दिन भी जारी है।
सेना को 11 जुलाई को इस इलाके में अतंकियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी और सेना की 37 राष्ट्रीय रायफल्स के जवानों ने 13 जुलाई को सुबह नौ बजे मनकोट जंगलों में आतंकवादियों के एक गुट के घुस आने की सूचना पर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया।
अभियान के दौरान सेना के एक मेजर अमित ठिंगे शहीद हो गए जबकि कर्नल अजय कटोच सहित छह अन्य सुरक्षाकर्मी 13 जुलाई को लश्कर के संदिग्ध आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गये।
जीओसी 16 कोर के लेफ्टिनेंट कर्नल रामेश्वर राय ने भास्कर से बात करते हुए बताया कि लश्कर के चार आतंकी नियंत्रण रेखा के निकट घने जंगलों में घुसे हैं जिन्हें खोज निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कर्नल रामेश्वर ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी का शव भी बरामद किया गया है।
0 Comment: