भारतीय मुसलमान आतंकवादी नहीं: फराह पंडित
वाशिंगटन, (एजेंसी)... ओबामा प्रशासन ने मान लिया है कि भारतीय मुसलमानों का आतंकवाद से कोई वास्ता नहीं है। ओबामा प्रशासन की एक प्रमुख भारतीय-अमेरिकी अधिकारी फराह पंडित ने कहा कि भारत के 16 करो़ड मुसलमान आतंकवादी नहीं हैं और अब वे अपने समुदाय की आतंकवादियों से पहचान किए जाने से त्रस्त हो चुके हैं। शुक्रवार को अमेरिका के मुस्लिम समुदाय की विशेष प्रतिनिधि फराह पंडित ने एक वेबसाइट पर चर्चा के दौरान कहा, ""मैने ब्लॉग के जरिए जितने भी भारतीय मुसलमानों से बातें की हैं वे सभी अपने समुदाय को आतंकवादी बताए जाने से त्रस्त आ चुके हैं।"" विश्व के 1.4 अरब मुसलमानों से सकारात्मक बातचीत के प्रयास के तहत पंडित ने स्पष्ट किया कि वह पूरे मुस्लिम समुदाय को एक ही नजरिए से देखने का विरोध करती हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ""हम पूरे समुदाय को एक ही खांचे में नहीं रख सकते यदि कुछ लोग गलत कर रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि बाकी सभी को उनके साथ शामिल मान लिया जाए।
"" पिछले नौ महीनों में 25 मुस्लिम देशों का दौरा कर चुकी अधिकारी ने कहा, ""हमें उनकी बात सुननी होगी, वाशिंगटन में बैठकर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इससे बेहतर है उनके अनुभव सुने जाएं।"" पंडित ने कहा, ""एक मुसलमान के तौर पर हम कभी किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते।"" उन्होंने कहा, ""यह बात विविधता की है, पश्चिमी यूरोप में तीन करो़ड मुसलमान रहते हैं लाखों मुसलमान अमेरिका में रहते हैं।"" पंडित ने कहा, ""यह बात हमारी बनाम आपकी नहीं है, न ही यह पूर्व और पश्चिम के बीच की ल़डाई है और न ही अमेरिका बनाम इस्लाम की। राष्ट्रपति ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस्लाम अमेरिका का हिस्सा है।""
0 Comment: