.
-
फीफा विश्व कप : माराडोना ने इस्तीफे का संकेत दिया
केपटाउन. अर्जेटीना टीम के कोच डिएगो माराडोना ने जर्मन टीम के हाथों मिली 4-0 की करारी शिकस्त के बाद अपने पद से इस्तीफा देने के संकेत दिए हैं।
माराडोना ने यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, मुझे पहले अपने परिवार व खिलाडियों से चर्चा करनी है। उन्होंने कहा, अगले 30 अक्टूबर को मैं 50 साल का हो जाऊंगा। मैं इतने अच्छे खिलाडियों और लोगों के बीच हूं। यह कठिन समय है मेरे लिए। माराडोना ने कहा, यह मुहम्मद अली के नॉक आउट पंच जैसा है। अब मेरे पास कुछ भी करने की शक्ति नहीं है। हमने यह उम्मीद नहीं की थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
National | Delhi |
---|---|
States | Business |
---|---|
Cricket | Sports |
---|---|
International | Entertainment |
---|---|
0 Comment: