फिर 'मिलेंगे मिलेंगे' शाहिद और करीना
नई फ़िल्म 'मिलेंगे मिलेंगे' के निर्माता बोनी कपूर मानते हैं कि शाहिद और करीना ने साथ मिलकर बेहतरीन काम किया है और दोनों की 'केमिस्ट्री' कमाल की है
इस फ़िल्म में एक बार फिर साथ नज़र आएंगे शाहिद और करीना कपूर.
पिछली बार ये दोनों साथ फ़िल्म 'जब वी मेट' में नज़र आए थे जो कि एक बड़ी हिट साबित हुई थी.
'मिलेंगे मिलेंगे' क़रीब पाँच साल पहले बननी शुरु हुई थी लेकिन किसी न किसी मसले को लेकर इसका निर्माण रुकता रहा और ये अब रिलीज़ के लिए तैयार है.
बोनी कपूर कहते हैं, "फ़िल्म एक प्रेम कहानी है लेकिन इसकी कहानी आम कहानियों जैसी नहीं."
"फ़िल्म में लड़का-लड़की आकस्मिक तरीक़े से मिल जाते हैं. फिर लड़के को लड़की की डायरी मिल जाती है जिसमें उसने लिखा है कि उसके सपनों का राजकुमार कैसा होगा. लड़का अपने-आप को बिलकुल वैसे ही ढालने की कोशिश करता है जैसा कि लड़की की इच्छा है. वो नाटक करता है कि वो बिलकुल लड़की के सपनों के राजकुमार जैसा है."
"फ़िल्म एक प्रेम कहानी है लेकिन इसकी कहानी आम कहानियों जैसी नहीं." बोनी कपूर
उनका कहना है, "लेकिन इंटरवल से पहले लड़की को पता चल जाता है कि लड़का ढोंग कर रहा है. फिर दोनों अलग हो जाते हैं और फ़िल्म के दूसरे हिस्से में तीन साल बाद दोनों की फिर मुलाक़ात होती है. लड़के के पिता उसकी शादी का फ़ैसला उसे सुनाते हैं लेकिन उसे एहसास होता है कि वो तो अब भी उसी लड़की से प्यार करता है. इस बीच लड़की को भी एहसास हो गया है कि वो ही उसके सपनों का राजकुमार है."
बोनी कहते हैं, "ये दोनों एक दूसरे के साथ काफ़ी समय बाद नज़र आएंगे और मुझे लगता है कि लोग इन्हें साथ देखने के लिए उत्सुक हैं. शाहिद और करीना अभिनय के मामले में काफ़ी परिपक्व हो चुके हैं."
'मिलेंगे मिलेंगे' के प्रचार के लिए शाहिद और करीना में से कोई भी आगे नहीं आया है. मीडिया में चर्चा है कि चूंकि अब दोनों अलग हो चुके हैं, वो साथ इस फ़िल्म का प्रचार नहीं करना चाहते.
इस बारे में बोनी का कहना है, "दोनों फ़िल्म के प्रचार के लिए इसलिए मौजूद नहीं हैं क्योंकि दोनों देश से बाहर हैं. अगर वो यहां होते तो शायद प्रचार करते."
बोनी कपूर
निर्माता बोनी कपूर कहते हैं कि शाहिद और करीना ने साथ मिलकर बेहतरीन काम किया है
0 Comment: