.
-
ऑर्गैज्म या दिखावा...
अंतरंग पलों के दौरान बेडरूम में जोर-जोर से आवाज़ करने वाली महिलाएं, जरूरी नहीं है कि सेक्स को बहुत ज्यादा इंजॉय कर रही हों। यह कहना है एक नए शोध का। शोध के अनुसार सेक्स के दौरान जोर से आवाज़ महिलाओं की ऐक्टिंग भी हो सकती है।
इनमें निर्देश देने वाले संकेत (इन्स्ट्रक्शनल कमांड) , कराहना, चीखना, आवाजें निकालना जैसी कुछ श्रेणियां थीं। इन श्रेणियों के मुताबिक महिलाओं से पूछा गया कि वह सेक्स के दौरान कैसी आवाज़ निकालती हैं। और क्या इनका ऑर्गेज्म से कोई संबंध हैं। अगर है तो क्या उन्हें कभी ऑर्गेज्म का अनुभव हुआ?
इतना ही नहीं शोध तो यह भी कहता है कि सेक्स के दौरान महिलाओं का कराहना और ऊह-आह करना पुरुषों को मैनिप्युलेट करने के इरादे से किया जाता है ताकि उनका पार्टनर सेक्स की प्रकिया में तेजी लाए। ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने यह स्टडी की है जो सेक्सुअल बिहेवियर के आर्काइव में पब्लिश किया गया था।
शोधकर्ताओं ने 18 से 48 साल की उम्र की 71 महिलाओं को इस शोध में शामिल किया था। शोधकर्ताओं ने सेक्स के दौरान होने वाली आवाजों को कई कैटिगरी में बांटा।
MSNBC पर इस शोध में शामिल एक शोधकर्ता ने कहा, महिलाओं के जवाबों से यह पता चला कि इस तरह की आवाजें केवल अपने पुरुष पार्टनर के सेक्स प्रक्रिया में तेजी लाने और जल्द इजैक्यूलैशन (स्खलन) के लिए होती है। ताकि सेक्स के दौरान होने वाली बोरियत, थकावट, दर्द से बचा जा सके और जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को खत्म किया जा सके।
शोध में शामिल 25 प्रतिशत महिलाओं ने स्वीकार किया कि वह ऑर्गेज्म का दिखावा करने के लिए नियमित तौर पर ऐसी आवाज़ें निकालती हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 90 फीसदी वह उस क्लाइमैक्स तक पहुंचती ही नहीं। 87 फीसदी महिलाओं ने कहा कि अपने पार्टनर के आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने ऐसा किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
National | Delhi |
---|---|
States | Business |
---|---|
Cricket | Sports |
---|---|
International | Entertainment |
---|---|
0 Comment: