दीर्घगामी संभोग की विभिन्न मुद्राएं
एक ही ढर्रे पर सेक्स करने से अरूचि का होना स्वाभाविक है। साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपका थकान कहीं आपके सेक्स जीवन को बाधित तो नहीं कर रहा। इसलिए बिस्तर पर जाने से पहले अपने आपको पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त कर लें।
आज हमारे समाज में काफी तेजी से परिवर्तन हो रहा है। कल तक हम जिस जीवन पद्धति को यह कहकर टालते थे कि यह पश्िचमी संस्कृति का उत्पाद है, उसी को हम आज तेजी से अपनाते जा रहे हैं। एक समय था जब महिलाओं को अपनी इच्छा को हमेशा नजरअंदाज करना पड़ता था। लेकिन आज जब संस्कृति, समाज, जरूरतें सभी वैश्िवक होते जा रहे हैं, स्त्रियों की स्थिति में भी जबर्दस्त परिवर्तन आया है। अब वह भी अपनी इच्छाओं, आकांक्षाओं को खुले रूप से व्यक्त कर रही हैं। अपनी जरूरतों एवं अपेक्षाओं को प्रत्यक्ष रूप से अभिव्यक्त करने में किसी प्रकार की हिचकिचाहट का अनुभव नहीं करती हैं। इस बदलते हुए सामाजिक ढांचे में स्त्री-पुरूष के संबंधों में भी बदलाव आया है। ऐसे में यह आवश्यक है कि इन परिवर्तनों को समझते हुए जिंदगी का आनंद उठाया जाए। इन्हीं जरूरतों में सेक्स की जरूरत भी एक है। आज की परिस्थिति में अगर पुरूष को अच्छा सेक्स चाहिए तो महिलाएं भी आपसे इसी प्रकार की अपेक्षा रखती हैं। अत: उनकी इच्छाओं का ध्यान रखना भी जरूरी है ताकि एक सुखी सेक्स जीवन जिया जाए। सेक्स का भरपूर लुत्फ उठाने के लिए आवश्यक है कि आप इसके विविध रूपों से भी अवगत हों। क्योंकि एक ही ढर्रे पर सेक्स करने से अरूचि का होना स्वाभाविक है। साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा की आपका थकान कहीं आपके सेक्स जीवन को बाधित तो नहीं कर रहा है। इसलिए बिस्तर पर जाने से पहले अपने आपको पूरी तरह से चुस्त-दुरूस्त कर लें। अन्यथा सेक्स आप दोनो के लिए उबाऊ हो जाएगा। आपके सेक्स जीवन में हमेशा ताजगी एवं नयापन रहे इसके लिए जरूरी है कि आप सेक्स करने के तरीके में कुछ नयापन लाएं।
आगे पढ़ें....
0 Comment: