जुलाई में महंगाई दर 14 प्रतिशत पर पहुंच सकती है: ईएंडवाई
नई दिल्ली. वैश्विक परामर्शक फर्म अर्नस्ट ऐंड यंग (ईएंडवाई) का मानना है कि मुद्रास्फीति की दर जुलाई में 14 प्रतिशत पर पहुंच सकती है। मई में महंगाई की दर 10.16 प्रतिशत के स्तर पर थी।
ईएंडवाई के वित्तीय सेवा पार्टनर अश्विन पारेख ने कहा, मार्केट संबंधी कारणों से महंगाई की दर बढ़ेगी। इसके अलावा ईधन की कीमतों से महंगाई की दर बढ़ेगी। मुझे लगता है कि जुलाई में मुद्रास्फीति 14 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच जाएगी। अगस्त तक यह इसी स्तर पर रहेगी और उसके बाद नीचे आने लगेगी।
पिछले सप्ताह शुक्रवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले ही केंद्रीय बैंक ने रेपो और रिवर्स रेपों दरों में चौथाई-चौथाई फीसद की वृद्धि की है।
पारेख ने कहा कि प्रोत्साहन लागत से अर्थव्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए। विकास और महंगाई के बीच संतुलन स्थापित करने की कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 8. 5 फीसद की आर्थिक वृद्धि दर हासिल कर सकती है। विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर अच्छी रहेगी तथा सेवा क्षेत्र भी बेहतर योगदान करेगा।
0 Comment: