ब्लूलाइन का ब्रेक फेल,19 घायल
नई दिल्ली. राजौरी गार्डन इलाके में शनिवार एक ब्लूलाइन बस के ब्रेक फेल होने से हुए हादसे में चालक समेत 19 लोग घायल हो गए। चालक की सूझबूझ की वजह से यात्रियों की जान बच गईं। चालक को जैसे ही ब्रेक फेल होने का पता चला उसने फुटओवर ब्रिज के खंबे से बस टकरा कर रोक दी।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह मंगोलपुरी से सफदरजंग के बीच चलने वाली रूट संख्या-568 की ब्लू लाइन बस मंगोलपुरी से आ रही थी। बस राजा गार्डन स्थित फुटओवर ब्रिज के पास पहुंची तो चालक को मालूम हुआ कि ब्रेक फेल हो गया है। बस को असंतुलित देख यात्री घबरा कर चिल्लाने लगे।
चालक ने बस की गति पर नियंत्रण करने के बाद नजदीक स्थित फुटओवर ब्रिज के खंबे में टक्करा दी। बस का अगला हिस्स क्ष्तिग्रस्त हो गया, जिस कारण चालक समेत 19 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 15 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जबकि चालक समेत चार लोगों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया।
एक घायल यात्री विजय माथुर ने बताया कि जब बस असंतुलित हो गई, तो यात्री घबरा गए। लेकिन चालक श्याम ने सभी को शांत रहने के लिए कहा। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा ब्रेक फेल वाली बात की जांच के लिए टेकिAकल टीम की से जांच कराई जाएगी।
0 Comment: