7 के कत्ल के जुर्म में महिला और प्रेमी को मृतयुदंड
अमरोहा, (संवाददाता)... उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की अदालत ने एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या करने वाली महिला और उसके प्रेमी को गुरूवार को फांसी की सजा सुनाई।
शबनम नाम की इस महिला ने पैतृक संपत्ति प्राप्त करने के लिए प्रेमी सलीम से मिलकर अपने ही परिवार के सात लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी। अमरोहा के जिला न्यायाधीश एस. ए. ए. हुसैनी ने शबनम और उसके प्रेमी सलीम को हत्या का दोषी करार देने के एक दिन बाद गुरूवार को दोनों को मौत की सजा का ऎलान किया। इस मामले में कुल 29 गवाह पेश किए गए और दोनों आरोपियों को 45 बार अदालत में पेश किया गया। हसनपुर थाना प्रभारी जवाहर लाल ने गुरूवार को संवाददाताओं को बताया कि 14 अप्रैल 2008 को जिले के बावनखे़डा गांव में शबनम नाम की महिला ने संपत्ति के लिए प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने ही परिवार के सात लोगों की हत्या कर दी थी। लाल के मुताबिक जांच में सामने आया था कि शबनम ने अपने परिवार के सात लोगोंको पहले दूध में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाई थी फिर उनके बेहोश हो जाने के बाद प्रेमी सलीम के साथ सभी की कुल्ह़ाडी से काटकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड का खुलासा घटना के पांच दिन बाद 19 अप्रैल को हुआ था। पूछताछ में शबनम ने अपना जुर्म कबूल किया था। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में शबनम के पिता शौकत अली, मां हाशमी बेगम, भाई अनीस, अंजुम और राशिद, भतीजा अर्श और बहन राबिया शामिल थे।
0 Comment: