.
-
अमूल बढ़ाएगा टोंड दूध के दाम
दिल्ली, (संवाददाता)... अमूल ने दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए डबल टोंड और टोंड दूध के दाम में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला किया है। डबल टोंड दूध का दाम 11 जुलाई से 22 रुपये और टोंड दूध 15 जुलाई से 25 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।
इसके तुरंत बाद मदर डेयरी ने भी फुल क्रीम दूध के रेट दो रुपये बढ़ा दिए थे। अमूल ने बाकी कैटिगरी के रेट नहीं बढ़ाए थे। अमूल की तरफ से अभी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, बढ़ी दरों की सूचना रिटेल सप्लायरों तक पहुंच चुकी है। पराग समेत अन्य डेयरियों ने भी अमूल की तरह बाकी कैटिगरी के दाम पर विचार शुरू कर दिया है।
अमूल ने 4 जुलाई को ही फुल क्रीम दूध पर दो रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
National | Delhi |
---|---|
States | Business |
---|---|
Cricket | Sports |
---|---|
International | Entertainment |
---|---|
0 Comment: