.
-
मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम
नई दिल्ली. बढ़ती महंगाई से परेशान NCR में रहने वाले लोगों को दूध के लिए और जेब ढीली करनी होगी। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध की
कीमत में दो रुपये की बढ़ोतरी की है।
अब एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत 30 रुपये की जगह अब 32 रुपये होगी। पॉलिपैक वाले एक लीटर टोंड दूध की कीमत अब 23 रुपये की बजाए 24 रुपये और खुले टोंड दूध के लिए अब 22 की बजाए 23 रुपये देने होंगे। डबल टोंड और स्किम्ड दूध की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मदर डेयरी ने कहा कि उच्च वसूली लागत के कारण दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल कम बारिश के कारण चारे के दाम में काफी बढ़ोतरी हुई है। इससे उत्पादन लागत बढ़ी है और ताजे दूध की वसूली कीमत में इजाफा हुआ है। इससे पहले अमूल ने भी शुक्रवार को दूध की कीमत बढ़ा दी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
National | Delhi |
---|---|
States | Business |
---|---|
Cricket | Sports |
---|---|
International | Entertainment |
---|---|
0 Comment: