पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं होंगी: प्रणव
कोलकाता. केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि ईंधन कीमतों में हुई वृद्धि वापस लेने की सरकार की कोई योजना नहीं है।
एक सम्मेलन में पत्रकारों से बात करते हुए मुखर्जी ने कहा कि कीमत वृद्धि के फैसले को वापस लेने का कोई प्रश्न ही नहीं है।
वित्तमंत्री का यह बयान वामपंथी दलों और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा ईंधन कीमतों में वृद्धि के फैसले के खिलाफ सोमवार को भारत बंद की घोषणा किए जाने के बाद आया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के फैसले को वित्त मंत्री ने उचित और स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा कि जहां तक ब्याज दरों का सवाल है, रीपो और रिवर्स रीपो रेट में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी उचित और स्वागत योग्य कदम है।
"कीमत वृद्धि के फैसले को वापस लेने का कोई प्रश्न ही नहीं है।" प्रणब मुखर्जी
एसोचैम के एक सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुखर्जी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 27 जुलाई को आरबीआई के नए नीतिगत दस्तावेज में इस बढ़त को सम्मिलित किया जाएगा।
मुखर्जी की अध्यक्षता में 25 जून को मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक में पेट्रोल की कीमतों से सरकारी नियंत्रण हटाने का फैसला लिया गया था। इसके अलावा डीजल के दाम दो रुपये प्रति लीटर, केरोसीन के दाम तीन रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस के दाम 35 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। पेट्रोल से सब्सिडी हटने से इसके दाम में 3.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई थी।
शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए प्रमुख ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी। इस बढ़ोतरी के बाद रीपो रेट बढ़कर 5.5 प्रतिशत और रिवर्स रीपो रेट बढ़कर 4 प्रतिशत हो गई।
0 Comment: