लालू-पासवान सहित कई गिरफ्तार
पटना, (संवाददाता)... पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ी कीमतों व महंगाई के खिलाफ शनिवार को राजद व लोजपा के बिहार बंद का राजधानी की सड़कों पर व्यापक असर रहा। राजधानी की अधिकतर दुकानें व प्रतिष्ठानें बंद रहीं। रेलवे स्टेशनों पर बंद समर्थकों का कब्जा रहा। बस अड्डे से कोई भी बस नहीं खुली।
बंद के दौरान राजद-लोजपा के दिग्गज नेता सड़क पर उतरे। सबसे पहले लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान ने पूर्व सांसद सूरज भान सिंह, विधायक महेश्वर सिंह, विधान पार्षद राजेंद्र राय, राजू यादव सहित अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ डाकबंगला चौराहे पर गिरफ्तारी दी।
इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद के प्रधान महासचिव राम कृपाल यादव और जय प्रकाश नारायण यादव ने भी गिरफ्तारी दी। गिरफ्तार करने के बाद इन नेताओं को गर्दनीबाग स्टेडियम में बने कैंप जेल में ले जाया गया। बंद के दौरान राज्य भर में एक हजार से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार किया गया.
करीब डेढ़ बजे डाकबंगला पहुंचे लालू
दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद लालू प्रसाद बंद के समर्थकों का उत्साहवर्धन करने डेढ़ बजे दोपहर के करीब डाकबंगला पहुंचे.
आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक की दूरी उन्होंने पैदल तय की. डाकबंगला चौराहा पर करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने बंद समर्थकों से आंदोलनरत रहने की अपील की. दोपहर ढाई बजे के करीब उन्हें गिरफ्तार कर जेल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि जब तक महंगाई कम नहीं हो जाती, तब तक उनका व उनके समर्थकों का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार दोनों को दोषी ठहराया.
सुबह ही सड़क पर उतर गये थे रामविलास
राम विलास पासवान सुबह के साढ़े 10 बजे ही बंद के समर्थन में सड़क पर उतर गये थे. वे करीब 11 बजे डाकबंगला चौराहा पहुंचे और समर्थकों का उत्साहवर्धन किया. दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब उन्हें गिरफ्तार कर कैंप जेल ले जाया गया.
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार व जमाखोरों का बोलबाला है, जिसके कारण भी महंगाई चरम पर है. उन्होंने समर्थकों से नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. लोजपा के शैलेंद्र प्रताप सिंह, केशव सिंह, ललन चंद्रवंशी, अंबिका प्रसाद बीनू, मुंद्रिका प्रसाद, प्रतिमा पासवान, नीता सिंह, राकेश कुमार ओद ने भी गिरफ्तारी दी.
शाम तीन बजे बहाल हो गया यातायात
दिग्गज नेताओं की गिरफ्तारी के बाद शाम तीन बजे के शहर की यातायात व्यवस्था फिर से बहाल हो गयी.
इससे पूर्व दिन भर सड़कों पर बंद समर्थकों का कब्जा रहा. हालांकि, इस दौरान एंबुलेंस व अन्य इमरजेंसी सेवा के वाहनों को नहीं रोका गया. शाम चार बजे के बाद शहर की दुकानें खुल गयीं और फिर से बाजारों में चहल-पहल शु हो गयी.
0 Comment: