गावस्कर ने आईपीएल टीमों के कप्तानों से सुझाव मांगे
नई दिल्ली, (संवाददाता)... इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सुनील गावस्कर ने लीग की टीमों के कप्तानों से अगले सीजन के लिए सुझाव मांगे हैं। उन्होंने ईमेल भेजकर कप्तानों
से 2011 के सीजन के लिए लीग को चलाने के लिए सुझाव देने को कहा। बीसीसीआई ने गावस्कर के साथ रवि शास्त्री और मंसूर अली खान को खिलाड़ियों की नीलामी और टूर्नामेंट के संचालन की रणनीति तैयार करने को कहा है। टीमों का खिलाड़ियों के साथ शुरुआती तीन साल का करार इस साल अप्रैल में समाप्त हो गया है।
आईपीएल के तीसरे सीजन के खत्म होने के बाद आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को सस्पेंड कर दिया गया था और इन खिलाड़ियों को लीग को चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 5 जुलाई को लिखे पत्र के मुताबिक पता चला है कि गावस्कर ने चार भारतीय और तीन विदेशी खिलाड़ियों को टीमों के साथ बरकरार रखने के सुझाव का समर्थन किया है। हालांकि फ्रेंचाइजी जिन खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखना चाहती है वे भी नीलामी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन बोली में टाई के दौरान पहली फ्रेंचाइजी को तरजीह मिलेगी। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की अगली बैठक अगस्त में होनी है और इसमें सुझावों पर चर्चा के बाद ही प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
0 Comment: