.
-
इलाज के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगे जहीर
नई दिल्ली, (संवाददाता)...फास्ट बोलर जहीर खान अपने कंधे की चोट का इलाज कराने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो रहे हैं। मुमकीन हुआ तो रविवार जोहानिसबर्ग में फीफा विश्व कप का फाइनल भी देखेंगे।
जहीर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, जोहानिसबर्ग के लिए रवाना हो रहा हूं। मैं वहां रोजबैंड स्पोर्ट्स इंजरी रिहैबिलिटेशन क्लीनिक जाऊंगा जहां मैं पिछले साल सर्जरी के बाद भी गया था। बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने रविवार को स्पेन और हॉलैंड के बीच होने वाले फाइनल में बारे में लिखा है, मैं वर्ल्ड कप फाइनल देखने की कोशिश भी करूंगा। जहीर चोट के कारण 18 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे की टीम से बाहर हो गए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
National | Delhi |
---|---|
States | Business |
---|---|
Cricket | Sports |
---|---|
International | Entertainment |
---|---|
0 Comment: