.
  • मजदूरों को कुचलने वाला गिरफ्तार
    Share |

    नई दिल्ली, (संवाददाता)... दिल्ली में सफदरजंग एन्कलेव फ्लाई ओवर पर सोमवार को मजदूरों को कुचलने वाली हौंडा सिटी कार के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम शाहिद खान है और इसे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया।

    रविवार की रात डेढ़ बजे सफदरजंग फ्लाई ओवर पर काम कर रहे मजदूरों पर हौंडा सिटी कर चढ़ गई थी। जिसमें चार की मौत हो गई और चार गंभीर रुप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार शाहिद खान इस मामले का मुख्य आरोपी है। दुर्घटना के समय वह कार चला रहा था। खान यूक्रेनिया विश्वविद्यालय से डाक्टरी का छात्र है और उसे देश से भागने के प्रयास में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ा गया।

    शाहिद दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहा था और संदेह है कि वह शराब पीए हुए था। दुर्घटना के वक्त कार की गति 100 किलोमीटर से अधिक थी। दो मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि छह अन्य को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया। वहां बाद में दो अन्य मजदूरों ने दम तोड़ दिया। शेष चार की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शाहिद के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया। शाहिद राजस्थान के अलवर का रहने वाला है।

    दुर्घटना में मरने वालों की पहचान विकास कुमार (25), जोगिन्दर (21), लालबाबू (26) और अभिनंदन (14) वर्ष के रुप में हुई है।

0 Comment:

National Delhi
States Business
Cricket Sports
International Entertainment
blogger counter

Google Ad

Sponsor Ads close




English News

 

Hindi News

 

Urdu News

 

Latest Technology

Stress Burster

Life

Music Blogs - BlogCatalog Blog DirectoryMusic Blogs Free Auto Backlink Music Top Blogs Free Auto Backlink Free Auto Backlink Free Auto Backlink Free Auto Backlink Free Auto Backlink Free Auto Backlink all kind of music
blogger counter