कांग्रेस-भाजपा के बीच साँठगाँठ : लालू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कांग्रेस और भाजपा के आपस में मिले होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियाँ नहीं चाहतीं कि देश में कोई अन्य दल अस्तित्व में रहे। पटना में पत्रकारों को संबोधित करते लालू ने कहा कि महिला आरक्षण सहित कई अन्य मामलों पर कांग्रेस और भाजपा आपस में मिली हैं।
बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करने के लिए प्रदेश दौरे पर आने वाले केंद्रीय मंत्रियों का जिक्र करते हुए लालू ने लोगों को आगाह किया कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है कि भाजपा को वोट देना और ऐसा करना विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करना है।
राजद सुप्रीमो ने कहा कि 63 साल देश में राज करने के बावजूद कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को कुछ नहीं दिया। उन्होंने पूछा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट आने के बावजूद केंद्र की कांग्रेस सरकार ने विध्वंस में संलिप्त लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि यही हाल अल्पसंख्यकों की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति को लेकर रंगनाथ मिश्र एवं सच्चर कमेटी की रिपोर्टो का भी हुआ और वे धूल चाट रही हैं। लालू ने बिहार में कांग्रेस का वजूद नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि यहाँ के मुसलमानों को अपने पक्ष में करने का उसका इरादा सफल नहीं हो पाएगा।
देश में मुसलमानों की वर्तमान हालत के लिए लालू ने कहा कि वर्ष 1999 में भागलपुर दंगा जिसमें कइयों की जान गई थी के समय कांग्रेस के मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह ने अपनी पार्टी के विरोध में ही बयान दिया था।
राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह की कैमूर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि वे राजद के विश्वस्त आदमी हैं और वे राजद में ही बने रहेंगे।
0 Comment: