येदियुरप्पा ने फिर ठुकराई सीबीआई जांच की मांग
बैग्लूरू, (संवाददाता)... कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अवैध खनन मामले की सीबीआई से जांच कराने की विपक्षी दलों की मांग को खारिज करते हुए गुरुवार को उन्हें लौह अयस्क के निर्यात पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करने जा रहे प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का न्यौता दिया।
येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि मैं आगामी 17 या 18 जुलाई को प्रधानमंत्री से मुलाकात करने जा रहे प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करूंगा। वह प्रतिनिधिमंडल लौह अयस्क के निर्यात पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की गुजारिश करेगा। निर्यात पर रोक ही अवैध खनन की समस्या को हल करेगी। प्रदेश में अवैध खनन के मामले की सीबीआई से जांच कराने की विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने न्यौते पर जवाब देने के लिए विपक्षी दल कांग्रेस तथा जनता दल सेक्युलर (जदएस) को पत्र लिखे हैं।
राज्य में अवैध खनन को रोकने में नाकामी की वजह से विपक्षी दलों के निशाने पर आए येदियुरप्पा ने कहा कि अगर वे (विपक्ष) शामिल होते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे अन्यथा हम अपनी राह चलेंगे और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध खनन में कांग्रेस और जदएस के नेता ही शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा वे पार्टियां सीबीआई जांच की मांग सिर्फ इसलिए कर रही हैं ताकि उस जांच एजेंसी पर राजनीतिक प्रभाव दिखाकर वे इस मामले में शामिल अपने नेताओं को बचा सकें।
0 Comment: