स्पीकर करें महंगाई पर बहस का फैसला : शरद यादव
नई दिल्ली, (संवाददाता)... यादव ने मीडियाकर्मियों से कहा, "यह अजीब है। सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस नहीं तैयार है। फैसला अध्यक्ष के हाथ में है।" उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहता है कि लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सदन में महंगाई पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पर गैर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाएं और फैसला लें।
उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ बंद में पूरे देश ने हिस्सा लिया था। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक यादव ने कहा कि पांच जुलाई को महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी बंद में हिस्सा लेने वाले दल संसद में इस मुद्दे पर एकजुट हैं। उन्होंने कहा, "मैंने विभिन्न पार्टियों से बात की है। इन दलों ने स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया है।"
पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा के ईंधन की कीमतों में वृद्धि को सही ठहराने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। महंगाई पर चर्चा कराए जाने की विपक्ष की मांग के कारण मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ और कार्यवाही स्थगित हुई।
0 Comment: