फ्रेंडशिप डे का खुमार, जोरों पर तैयारियां
नोएडा / ग्रेटर नोएडा, (संवाददाता)... संडे को फ्रेंडशिप डे है। इसे सेलिब्रेट करने के लिए युवाओं की तैयारियां भी जोरों पर हैं। मार्केट में गिफ्ट्स खरीदने वालों की भीड़ लग रही है। फ्रेंडशिप डे सबसे पहले 1935 में अमेरीका ने दोस्ती के ऑनर में मनाना शुरू किया था। अब यह पूरी दुनिया में पॉपुलर है। नोएडा स्थित सेक्टर-18 की मार्केट में रौनक बढ़ रही है। यहां के मॉल्स में फ्रेंडशिप डे को देखते हुए काफी आइटम्स आ गए हैं। दसवीं क्लास की स्टूडेंट राशि का कहना है कि वह फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों के साथ उनके फेवरिट हैंगआउट पर बिताएंगी। उन्होंने अपने फ्रेंड्स के लिए फ्रेंडशिप बैंड और कार्ड भी खरीदे हैं।
इसे मनाने को लेकर भी युवाओं के मन में कई तरह के आइडियाज है। सभी पूरा दिन मस्ती के साथ बिताना चाहते हैं। कई ने लेट नाइट रात पार्टी मनाने का प्लान किया है। कुछ लोग स्वीट एंड सिंपल तरीके से अपने फेवरिट रेस्तरां में फ्रेंड्स के साथ लंच या डिनर करके यह दिन मनाते हैं। मयंक कहते हैं कि वे अपने सभी फ्रेंड्स को पार्टी दे रहे हैं जिसमें उन्होंने डांस, फूड के साथ गेम्स और गपशप की भी पूरी तैयारी कर रखी है।
जगत फार्म मार्केट में गिफ्ट पॉइंट चलाने वाले अरुण कुमार ने बताया कि युवाओं में फ्रेंडशिप बैंड, फोटो फ्रेम, ग्रीटिंग कार्ड, सॉफ्ट टॉय, पर्स वगैरह की ज्यादा डिमांड है। यहां 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के गिफ्ट आइट्म्स हैं। बीटेक के स्टूडेंट सौरभ शर्मा का कहना है कि पीला गुलाब फ्रेंडशिप के लिए अच्छा माना जाता है। इस लिए इस गुलाब की मांग बाकी दिनों से ज्यादा रहती है। वैसे तो इसकी कीमत 10 रुपये के आसपास है, मगर फ्रेंडशिप डे पर यह 20 से 25 रुपये में बिकता है। कॉलेज स्टूडेंट अंकिता ने अपने बेस्ट फ्रेंड्स के लिए उनके पसंदीदा गानों का कलेकशन बनाकर पर्सनलाइज्ड सीडी तैयार की है।
0 Comment: